यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर महिला से मारपीट, गाली गलौज, तथा अश्लील हरकतें करने के मामले में 25 दिन बाद 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि बीती 12 सितम्बर की शाम 5 बजे गांव के ही शुभनीत, नवनीत,गोलू उर्फ गौरव पुत्रगण मुरारी तथा मुरारी सिंह उस समय उसके घर मे घुस आए जब वह खेत पर बने अपने मकान में थी। महिला का आरोप है कि उक्त सभी ने घर मे घुसकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। शोर मचाने पर परिवार के लोग आ गए तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।इस मामले में रविवार को कोतवाली पुलिस ने घटना के लगभग 25 दिन के बाद सभी चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।