यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से बलात्कार करने का मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों ने विवाहिता के मायके पंहुचकर पुनः मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ डाले। पीड़िता ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर की रहने वाली एक विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व थाना कांठ क्षेत्र के गांव सलेम पुर में हुई थी । विवाहिता का कहना है कि उसके ससुराल वाले अक्सर उससे 5 लाख रुपये की मांग करते थे और उसको भूखा प्यासा रखकर तथा मारपीट कर उसको प्रताड़ित करते रहते थे। आरोप है कि उसका पति विदेश गया हुआ था और इसी बीच उसके देवर ने जबरन उसके साथ बलात्कार किया और कहा कि वह उसे खुश रखेगी तो कोई उसे परेशान नही करेगा।आरोप ये भी है कि बलात्कार करते समय उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई और फिर उसे लगातार वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसका शोषण किया गया। पीड़िता ने उक्त शिकायत अपने मायके वालों से की जिसपर उन्होंने थाना कांठ में एक मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता का कहना है कि वह तभी से अपने मायके में है। बीती 8 अक्टूबर को उसके ससुराल से एक महिला सहित आधा दर्जन लोग आए और आते ही गाली गलौज करते हुए दर्ज मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए उसके साथ पुनः अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए तो आरोपी मौके से भाग गए।पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।