यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सभासद द्वारा जर्जर हालत में नीचे लटके हुए बिजली के तारों को बदलवाए जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की गयी है। सभासद का कहना है कि किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा।
नगर के वार्ड नं 9 की सभासद रुपाली बिंदल ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंप कर अपने वार्ड में बिजली के जर्जर तारों के नीचे लटके हुए होने की शिकायत की है। सभासद का कहना है कि इस रास्ते से स्कूली बच्चों तथा अन्य लोगों का काफी आवागमन रहता है और बिजली के तारों के कारण उन सभी के साथ कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। सभासद ने उक्त समस्या के समाधान की मांग की है।