यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुर गांवड़ी में हो रहे नव निर्मित पंचायत भवन का निर्माण इन दिनों खासा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अच्छे खासे पंचायत भवन को तुड़वाकर बिना वजह पुनः पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे बड़े पैमाने पर अनियमितताए बरती जा रही हैं। इस मामले में एक ग्रामीण का कहना है कि जो पंचायत भवन बिना बजह जेसीबी से ढवाया गया है वह बिल्कुल सही था लेकिन पैसे कमाने के उद्देश्य से से पूर्व में बने हुए पंचायत भवन को नियम विरुद्ध तरीके से पैसा हड़पने की नीयत से बिल्डिंग की नीलामी कर नया पंचायत भवन का निर्माण पुरानी ईट और पुराने सरिया से कराया जा रहा है जिससे की सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। ग्राम वासियों द्वारा इस चीज का विरोध लगातार किया जा रहा है। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति निर्माणाधीन पंचायत भवन में लगाये जा रहे पुराने सरिए व पीली ईट आदि को दिखाते हुए इस निर्माण का विरोध कर रहा है। इस ग्रामीण ने अन्य ग्रामीणों से कहा कि सही गलत का विरोध करना सीखो ताकि हो रहे निर्माण कार्य का काम नियम अनुसार से कराया जाए और जो इस कार्य में सम्मिलित है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। उधर इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब खण्ड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।