पतंजलि की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण केम्प का हुआ आयोजन

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : पतंजलि हरिद्वार की शाखा मुरादाबाद द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का कैंप आयोजित किया गया । जिसमें चिकित्सा ने 50 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।बुधवार को ब्लॉक परिसर के प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चिकित्सक डॉक्टर आकाश राठौर ने रोगियों को जांच परीक्षण करने के दौरान पतंजलि से निर्मित देसी दवाई व पंचकर्म विधि की विस्तार से जानकारी देते कि इस पद्धति से उपचार कराने पर मनुष्य शरीर पर अन्य कोई दूसरा प्रभाव नहीं पड़ता । अगर एक बार को लाभ भी नहीं होता है तो उसके खाने से नुकसान नहीं होता । टीम में आए योगाचार्य रिंकी ने बताया बीमारियों के साथ-साथ योग करने से दर्जनों बीमारियां स्वतःही समाप्त हो जाती है। शुगर शरीर में दर्द सर दर्द सहित विभिन्न बीमारियों को योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है । नैचरोपैथी, एम्यूप्रेशर, यज्ञ थैरेपी के माध्यम ऐसाध्याय बीमारियों का समाधानस्थाई रूप से हो जाता है । इसलिए योग प्रक्रिया अपने जीवन में अवश्य अपनाएं I उन्होंने बताया निशुल्क लगाए गए कैंप के दौरानशुगर ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई जिसमें करीब 50 रोगियों को देखा गया I इस दौरान वेद प्रकाश सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment