बुखार से चार लोगों की मौत, ग्रामीणों ने की सफाई व कीटनाशक स्प्रे की मांग

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : क्षेत्र में फैली बुखार की बीमारी ने अब जानलेवा बुखार का रूप लेना शुरू कर दिया है। मरने वालों की संख्या हर रोज बढती जा रही है। जिससे बुखार पीडितों में भारी दहशत है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के गांव बंकावाला निवासी 50 वर्षीय कलुआ को बुखार आने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकेा आराम नहीं हुआ। उसकी प्लेटलेट कम होने से उसकी मौत हो गई। उधर लौंगी खुर्द निवासी जाहिद हुसैन व गांव की ही रईसन बेगम को बुखार आने के कारण मौत हो गई। ग्राम सुल्तान पुर मे फूल जहां की बुखार से मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार के कारण हो रही मौत से लोग दहशत में है। ग्रामीणों ने गांव में सफाई व्यवस्था को बेहतर कराकर कीटनाशक का स्प्रे कराने की मांग की है। बुखार से हो रहीं इन मौतों से लोगों में दहशत है। बताते चलें कि नगर में भी अब तक इसी बुखार से कई लोगों की मौत हो चुकी है और सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक तथा उत्तराखंड के काशीपुर के अस्पतालों में भी अनगिनत मरीज़ इस बुखार की चपेट में आकर अपना इलाज करा रहे हैं।

Advertisements

Leave a Comment