युवती के अपहरण की शिकायत पीड़ित पिता ने की पुलिस से,

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  19 वर्षीय युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए युवती के पिता ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर उनसे उसकी पुत्री को वापस लौटाने की मांग की है।

Advertisements

 

गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगाधर पुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 8 अक्टूबर को उसकी 19 वर्षीय पुत्री घर से गायब हो गई थी। उसके द्वारा अपनी पुत्री की खोजबीन की गई तो पता चला कि गांव के ही चार लोगों द्वारा उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है।पीड़ित पिता का कहना है।

 

 

कि 9 अक्टूबर को वह उक्त लोगों के पास गया और उनसे उसकी पुत्री को उसे वापस देने की बात कही जिसपर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपियों से उसकी पुत्री को वापस कराये जाने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।

Advertisements

Leave a Comment