पी एफ का पैसा दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संविदाकर्मियों ने किया प्रदर्शन

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : संविदा कर्मियों ने पी एफ के रूप में काटे गए पैसे को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए हुए 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी को सौंपा है।

Advertisements

 

शुक्रवार को नगर पालिका में तैनात संविदा कर्मियों ने वेतन से काटे गए पी एफ का भुगतान न होने पर पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी के कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए पालिकाध्यक्ष को खरी खोटी सुनाई हैं। गुस्साए संविदाकर्मियों ने पालिकाध्यक्ष की हठ धर्मी नही चलेगी, के नारे लगाते हुए आरोप लगाया है कि सफ़ाई मजदूर संघ के द्वारा अनेकों बार इस मामले की मौखिक तथा लिखित शिकायत की गई लेकिन पालिका प्रशासन ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सफ़ाई मजदूर संघ के कर्मचारियो ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी ललित कुमार आर्य को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि सफाई कर्मचारियों के वेतन से 18 सौ रुपये के हिसाब से कटने वाले पैसे को सफ़ाई कर्मियों को वापस किया जाए,सफाई कर्मियों के वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाए,वर्ष 2023 मई माह से वाजिब ठंडी व गर्म वर्दी का वितरण किया जाए, अच्छे सफाई उपकरण दिलाये जाएं, नई रिक्शा डनलप दिलाई जाए, संक्रमण के कारण फैल रही बीमारियों को ध्यान में रखते हुए नगर की सफाई व्यवस्था के लिए 50 नए कर्मचारियों की भर्ती की जाए,संविदा कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए,सभी को 1 से लेकर 5 तारीख तक वेतन देने की तिथि तय की जाए,तथा सफाई कर्मचारियों के लिए गम्भीर बीमारियों के लिए इलाज में खर्च दिलाये जाने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान मौके पर मौजूद पालिकाध्यक्ष ने एक सप्ताह के भीतर सफ़ाई कर्मियों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने वालों में राजेश मंत्री,धर्मेंद्र,प्रेमप्रकाश, महेश,जयप्रकाश, देवेंद्र नागपाल,राजकुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *