यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उत्तर प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद के देशव्यापी अभियान के अन्तर्गत बजरंग दल के नेतृत्व में आयोजित ‘शौर्य जागरण यात्रा’ का शुक्रवार को पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा अजय प्रताप सिंह ने ठाकुरद्वारा विधानसभा आगमन पर बुलडोज़र पर चढ़कर पुष्प बर्षा कर भव्य स्वागत किया । सेडको की संख्या में कार्यकर्ता जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए ।इस मौके पर भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की संकल्पना साकार होने पर निकाली गयी यह यात्रा अभूतपूर्व है। विश्व हिन्दू परिषद् के संस्थापक अशोक सिंघल के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल की भूमिका महत्वपूर्ण थी । उस समय देखा गया स्वप्न आज भव्य व दिव्य राम मंदिर निर्माण के रूप में पूरा हो रहा है। कार्यक्रम में प्रांत संयोजक विकास त्यागी , प्रांत मंत्री राजकुमार डूँगर, प्रांत सुरक्षा प्रमुख मिलन सोम, विभाग संगठन मंत्री बिजनौर बृजेश, विधानसभा विस्तारक सागर बजरंगी, शुभम्, पंकज, साजन, सोमपाल प्रधान, जितेंद्र, आशीष आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे ।