यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर मे श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम का शुभारम्भ बढ़ापुर भाजपा विधायक कुँवर सुशांत सिहं द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होने भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का आवाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ग इस धार्मिक सोहार्द कार्यक्रम को मिलजुलकर मनाये व आपस मे प्रेम भाव से भाईचारे की मिसाल कायम करे। रामलीला मंचन मर्यादा, संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है इसके मंचन से समाज में संस्कृति का विकास होता हैं ।उन्होंने कहा कि श्रीराम का अनुसरण कर समाज में व्याप्त कई बुराइयो को दूर किया जा सकता हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला से परिवार में भाई का भाई के प्रति, बेटे का माता-पिता के प्रति क्या कर्तव्य होता हैं हमें सीखने के लिए मिलता हैं इसलिए हम सभी को रामलीला मंचन जरूर देखना चाहिए । इस दौरान रामलीला कमेटी के प्रबन्धक मनोज कुमार, मोखी पधान, हरिओम शर्मा, कपिल चौहान, सुभाष वर्मा, कृष्णपाल सिहं, स्वतंत्र एडवोकेट, संजय सिहं, भीम सिहं, आनन्दपाल सिहं, संतराम सिहं, राधेश्याम, वीर सिहं, राजेन्द्र सिहं, अनिल कुमार, मोनू, ब्रजराज सिहं, तुलाराम सिहं, वेदप्रकाश सिहं, धर्मवीर भारती, आदि उपस्थित रहे।