जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, मिली अनियमितता तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि, एस डी एम को दी चेतावनी तीन बी एल ओ व तीन सुपरवाइजर सस्पेंड
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जिलाधिकारी कुंवर मानवेंद्र सिंह ने बुधवार की अपराह्न अचानक तहसील कार्यालय पर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया मतदाता सूचियो के पुनरीक्षण अभियान और पत्रावलियों में गड़बड़ी मिलने पर डीएम बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ उप जिला अधिकारी कुमार मिश्रा को चेतावनी दी और तीन बी एल ओ, और तीन सुपरवाइजर निलंबित कर दिए।
जिलाधिकारी कुंवर मानवेंद्र सिंह बुधवार के अपराह्न अचानक तहसील कार्यालय पहुंचे उनके इस तरह अचानक आ जाने से तहसील में खलबली मच गई। उन्होंने लोकसभा चुनाव की मतदाता सूचियां के पुनरीक्षण अभियान की पत्रावलियों का निरीक्षण किया तो लापरवाही देख बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने ढकिया के बी एल ओ देववीर सिंह और सुपरवाइजर विख्यात चौहान, बामनिया धौलपुर के बी एल ओ नौशाद अली और सुपरवाइजर राजवीर सिंह, करनपुर के बी एल ओ कुंवर पाल और सुपरवाइजर सतेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/another-death-due-to-fever-created-panic/
जिलाधिकारी ने एस डी एम से नाराजगी जताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सभा चुनाव इस तरह कैसे पूरा कराएंगे।उधर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई कि राजस्व के जो मामले डेढ़ माह में निपट जाने चाहिए थे वे 5 साल से लंबित है। उन्होंने तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर एसडीएम अजय कुमार मिश्रा को चेतावनी दी।इस दौरान अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और धारा 38 की फाइलों के सही से निस्तारण न किए जाने तथा ऐसी फाइलों के उपजिलाधिकारी कार्यालय से गायब होने को लेकर शिकायत की। जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या हल कर दी जाएगी। इस दौरान अधिवक्ता राजीव बिश्नोई,प्रमोद कुमार सिंह, योगेश कुमार, योगेंद्र सिंह,अमित राजपूत,उमेश कुमार गुप्ता जसवंत सिंह आदि अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
