यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सऊदी अरब भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत पीड़ित व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपल साना निवासी रिज़वान पुत्र बाबू ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपने साथ 5 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि लगभग डेढ़ साल पहले शरीफनगर निवासी दो लोग उसके घर पर आए थे और उन्होंने उसे सऊदी में अच्छी नोकरी दिलाने की बात कही थी। आरोप है कि इस काम के लिए 5 लाख रुपये देना तय हुए थे जिसमें से ढाई लाख रुपये पहले तथा ढाई लाख रुपये वँहा पंहुचकर देने थे। शिकायत में कहा गया है कि उसने ढाई लाख रुपये गवाहों के सामने इन दोनों एजेंटों को दे दिए और 31 जुलाई 2022 को वह सऊदी चला गया। आरोप है कि वँहा उसे कोई काम नही मिला और जब वह कुछ कहता तो उसे जेल की धमकी दी जाती थी किसी तरह उसने अपने घरवालों से पैसा मंगाया और वह 17 अक्टूबर2023 को वँहा से वापस लौट आया। अब वह जब एजेंटों से बात करता है तो वह लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित का कहना है कि उसकी आमदनी का कोई स्रोत नही है और उसने उक्त एजेंटों को ब्याज पर लेकर रकम दी थी लेकिन वही रकम उससे उन्होंने ठग ली । पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।