यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : न्यायालय के आदेश पर घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज व दस हजार रुपये छीन कर ले जाने की धाराओं में एक अज्ञात सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर पट्टी निवासी रामदास पुत्र गोकुल सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसके छोटे भाई सचिन की शादी श्वेता पुत्री रमेश सिंह निवासी मोहल्ला नई बस्ती नगर बिजनोर के साथ 26 अप्रैल 2021को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही श्वेता अपने पति सचिन से ज़मीन बेचकर ठाकुरद्वारा में मकान बनाने को लेकर ज़िद करती थी और अक्सर इसी को लेकर झगड़ती रहती थी।
श्वेता अक्सर मायके जाने की धमकियां देते हुए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहती थी।इस बात की शिकायत कई बार श्वेता के माता पिता से भी की गई लेकिन कोई हल नही निकला। आरोप है कि लगभग 9 माह पूर्व श्वेता घर में बिना किसी को बताए घर से 5 लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी के गहने लेकर अपने मायके चली गई और तब से वंही रह रही है। कई बार उसे वापस लाने के प्रयास भी किये गए लेकिन वह नही आई। 15 सितम्बर को वह घर पर अकेला था तब श्वेता का पिता रमेश, भाई नितिन, बहन राखी व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति उसके घर में आ गए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे आरोप है कि इस दौरान उक्त लोगो ने उसकी जेब में रखे दस हजार रुपये भी छीन लिए। शोर मचाने पर मोहल्ले के कुछ लोग जमा हो गए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इस मामले में न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे जिसपर गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।