यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : देश में विगत 2 अक्टूबर से लेकर आगामी 31अक्टूबर तक खादी महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खादी फोर नेशन व खादी फोर फ़ैशन का नारा दिया गया है । इस दौरान खादी की अधिक से अधिक बिक्री हो सके तथा खादी कार्य में जुड़े गरीब व्यक्ति व बुनकरों की आर्थिक स्थिति एवं देश की अर्थव्यवस्था में लाभ मिल सके खादी ग्रामोद्योग आयोग के दिशा निर्देशानुसार इसी खादी महोत्सव को मनाते हुए शनिवार को नगर ठाकुरद्वारा में कार्यरत खादी संस्थाओं के मंत्री , प्रतिनिधि , एवं कामगार द्वारा खादी जागरूकता रैली खादी भंडार ठाकुरद्वारा से बुद्ध बाजार तक निकाली गयी ।
रैली में , गौरव चौहान मंत्री, सचिन चौहान मंत्री , राहुल चौहान मंत्री , गौरव विश्नोई मंत्री , नवनीत चौहान मंत्री , मक्खन सिंह मंत्री , रजत कुमार , रवि कुमार , कुलदीप , भास्कर, आदि लोग उपस्थित रहे ।