यामीन विकट
महिला को बुरी नीयत से घेर कर उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए जाने की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से की गई है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी एक महिला का आरोप है कि गांव का एक युवक उसपर बुरी नीयत रखता है। कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। 20 अक्टूबर को वह अपने एक घर से दूसरे घर पर जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने उसको रास्ते में घेर लिया और उसके साथ अशलील हरकतें करनी शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि युवक ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। उसने किसी तरह भागकर जान बचाई।
कानूनी कार्रवाई करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी।महिला का कहना है कि उसने घटना की शिकायत पुलिस से भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। पीडिता ने सीओ को प्रार्थनापत्र देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।