किसमें कितना है दम ग्रैंड फिनाले टीवी शो में प्रथम विजेता एकम सिंह संधू , पंजाब में लहराया उत्तराखंड का परचम Ramnagar dancer Ekam Singh Sandhu
Advertisements
अज़हर मलिक
Ramnagar dancer Ekam Singh Sandhu : हमारे देश में लोगों के अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है, अक्सर देखा जाता है कि किसी न किसी अभाव के कारण उन्हें गुमनामी में जीना पड़ता है या फिर कोई उनके टैलेंट को पहचान ही नहीं पाता, और जब किसी के टैलेंट को पहचान कर उसे तराशा दिया जाता है तो वह अपने नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा देता है अपने परिवार अपने आस-पड़ोस के साथ-साथ देश का गौरव भी बढ़ाता है इतिहास में ऐसे काफी टैलेंटेड लोगों के नाम दर्ज हैं, ऐसे ही टैलेंटेड लोगो में एक है
Ramnagar dancer Ekam Singh Sandhu
Advertisements
उत्तराखण्ड के रामनगर के एकम सिंह संधू जिनका नाम इतिहास में तो दर्ज नहीं हुआ, लेकिन अपनी प्रतिभा और टैलेंट के दम पर लोगों के दिल जीते और कहीं खिताब अपने नाम कर लिए, हाल ही में 26 तारीख को पंजाब में किसमें कितना है दम ग्रैंड फिनाले टीवी शो आयोजन किया गया था इस शो में अपने टैलेंट हुनर के दम पर एकम सिंह संधू ने जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार हासिल कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया।
dancer Ekam Singh Sandhu
एकम सिंह संधू उत्तराखंड के रामनगर में नन्हे डांसर के नाम से काफी चर्चित है जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी फ्रेंड फॉलोइंग काफी बड़ा रखी है, कुदरत की तरफ से मिला टैलेंट और मां-बाप की मेहनत एकम सिंह संधू की निखारने में लगे हैं
dancer Ekam Singh Sandhu
एकम सिंह संधू ने सिर्फ डांस में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग में भी कई किताब अपने नाम की है लेकिन डांस के प्रति एकम सिंह संधू ज्यादा रुचि रखते हैं इसलिए मां-बाप ने एकम सिंह संधू का डांस की और ही ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया
एकम सिंह संधू उत्तराखंड स्तर पर कई खिताब अपने नाम भी कर चुके हैं, एकम सिंह संधू के इस छुपे हुए टैलेंट को पहचानने में सबसे बड़ा योगदान एकम सिंह संधू के मां लवजीत कौर संधू का रहा , लवजीत कौर संधू जब भी ध्यान एकम सिंह संधू पर जाता वो कुछ ना कुछ डांस के रूप में करता हुआ दिखाई देता जिसको लेकर एकम सिंह संधू की मां लवजीत कौर संधू ने उसके टैलेंट को निकालने के लिए डांस एकेडमी ज्वाइन करवा दी। जिसके बाद एकम सिंह संधू ने अपने डांस के बल पर लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया एक के बाद एक प्रतियोगिताओं में खिताब जीतने शुरू कर दिए और मेडल लाकर रामनगर का गौरव बढ़ाया है।
dancer Ekam Singh Sandhu
एकम सिंह संधू के पिता गुरदेव सिंह संधू भी अपने पुत्र के सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करने में लगे रहते है, और उनकी हर जरूरत को पूरा करने के प्रयास में जुटे रहते हैं भले ही है एकम सिंह संधू अभी 9 वर्ष की हुए हैं लेकिन इस छोटी सी उम्र में जो मुकाम उन्होंने हासिल कर दिया वह मुकाम शायद जी कोई हासिल कर पाए