यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : इज़राइल द्वारा बेकुसूर फिलस्तीनियो पर हो रहे हमलों के विरोध में वामपंथी संगठन ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
बुधवार को वामपंथी जन संगठनों की समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं ने इज़राइल द्वारा फिलिस्तीनियो पर लगातार जारी हमलों का विरोध करते हुए इन हमलों को कायराना बताया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इजराइल लगातार अस्पताल, स्कूल, आश्रय स्थल, पर भीषण बमबारी कर वँहा आम जनता और बेकुसूर लोगो को निशाना बना रहा है।इन हमलों में दस हजार से अधिक लोगो की जाने जा चुकी हैं जिनमे से 4 हज़ार बच्चे हैं। हमले में हर 15 मिनट में एक बच्चे की जान जा रही है। इन हमलों के लिए इजराइल को अमेरिका और उसके साम्राज्य वादी देशों का समर्थन प्राप्त है।राहत सामग्री पर पाबंदी लगाने से वँहा ज़रूरत के सामान की भारी किल्लत हो रही है और तरह तरह की बीमारियां फैल रही हैं।इस पूरे घटनाक्रम में भारत के मौन से पूरी दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की आग में झोंकने के लिए साम्राज्यवादी ताक़तों को बल मिल रहा है।ज्ञापन में मांग की गई है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए शीघ्र ही युद्ध विराम किया जाए,इजराइल द्वारा की जा रही मासूम बच्चों और आम जनता की हत्याओं पर तुरन्त रोक लगाई जाए,फिलिस्तीन को तत्काल राहत सामग्री की व्यवस्था कराई जाए,बीमारियों से बचाव के लिए फिलिस्तीन में ज़रूरी दवाओं और चिकित्सकों को भेजा जाए,तथा फिलिस्तीन राज्य की राजधानी के रूप में पूर्वी यरुशलम के साथ 1967 से पहले की सीमाओं वाले दो राज्य समाधान के लिए सुरक्षा परिषद के आदेश को लागू किया जाए, इस दौरान ज्ञापन देने वालो में गुलशेर अली, डॉ सईद सिद्दीकी, वीर सिंह, त्रमल सिंह,हाजी कल्लू,चांद वारसी, अब्दुल रशीद,आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।