तीन करोड की लागत से सुधरेगी शरीफनगर पानूवाला मार्ग की हालत विधायक नवाब जान

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  तीन करोड रूपए से शरीफ नगर पानूवाला बढापुर मार्ग की हालत जल्द ही सुधरेगी। इस मार्ग से जुड़े कई गांवों के लोग वर्षो से जर्जर गडढोदार सडक पर चल रहे हैं। लगभग दर्जनभर गांवों के लोगों के लिए ये बडी राहत भरी खबर है। शरीफ नगर से राजूपुर पानूवाला होते हुए बढापुर मार्ग की हालत वर्षो से खराब थी और अक्सर हल्की बरसात में भी यह सडक नदी का रूप ले लिया करती थी। इस छतिग्रस्त मार्ग से परेशान ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय विधायक नवाब जान खां इस मार्ग को बनवाए जाने की मांग की थी।

Advertisements

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/former-mp-gave-a-check-of-rs-15-lakh-for-mathuras-cow-shelter/

जिसपर विधायक नवाब जान खां ने करीब एक साल पूर्व इस मार्ग को बनवाने का आश्वासन दिया था। शरीफ नगर राजूपुर पानूवाला , नया गाव बहादुरनगर के ग्रामीण लगातार विधायक से इस मार्ग को बनवाने की मांग कर रहे थे। विधायक ने बताया कि शरीफ नगर बढापुर मार्ग की मरम्मत एंव सुधार का कार्य शीघ्र शुरू होगा। जिसके लिए दो करोड 92 लाख 89 हजार रूपए की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। 58 लाख 58 हजार रूपए अवमुक्त भी कर दिया गया है। यह जानकारी मिलने पर इस क्षेत्र के लोगों मे खुशी की लहर दौड गई।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *