यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के सुरजननगर चौकी क्षेत्र में महर्षि वाल्मीकि जयंती की शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान वीरसिंह व पूर्व प्रधान ने मिलकर किया। शोभा यात्रा का शुभारंभ मोहल्ला वाल्मीकि के मंदिर से होते हुए गांव के सभी मुख्य मार्ग से होते हुए वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा का स्वागत किया। यात्रा में राधा कृष्ण ,शिव गौरी ,मां काली व अघोरी तांडव डॉ भीमराव अंबेडकर ,व महर्षि वाल्मीकि जी का डोला आदि प्रमुख झांकी रही जिसमें वह शिव गौरी की अघोरी तांडव झांकी ने ग्रामीणों को अपनी ओर आकर्षित किया ।
इस दौरान शोभायात्रा में कमेटी के सदस्य व भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज भाभाधस भीम अध्यक्ष दीपक सहदेव ,सुदर, अनुज, आकेश, सागर, नन्द किशोर संजीव, सतीश, राजेन्द्र, दीपक राजकुमार,सुनील,दिनेश,मनोज ,संजीव आदि वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।