प्राध्यापकों को चंदन तिलक लगाकर मनाया शिक्षक दिवस
अज़हर मलिक
विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों को एक विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। कुछ देशों में छुट्टी रहती है जबकि कुछ देश इस दिन कार्य करते हुए मनाते हैं। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा माना जाता हैं शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आज दुर्गा महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक कक्षा में जाकर प्राध्यापकों को चंदन तिलक लगाकर सम्मानित किया गया

इसके पश्चात प्राचार्या महोदया डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने बच्चों को आशीर्वचन दिया आपने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस बैच लगाकर प्राचार्या महोदया एवं डॉ संजीव प्रमाणिक सर का स्वागत किया गया तथा छत्तीसगढ़ महतारी का फोटो फ्रेम स्मृति चिन्ह के रूप में प्राचार्या महोदया को दिया गया कार्यक्रम का संचालन लिकेश जंघेल एवं सैफ अली द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा बी.ए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।
