प्राध्यापकों को चंदन तिलक लगाकर मनाया शिक्षक दिवस

Advertisements

प्राध्यापकों को चंदन तिलक लगाकर मनाया शिक्षक दिवस

अज़हर मलिक

विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों को एक विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। कुछ देशों में छुट्टी रहती है जबकि कुछ देश इस दिन कार्य करते हुए मनाते हैं। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा माना जाता हैं शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आज दुर्गा महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक कक्षा में जाकर प्राध्यापकों को चंदन तिलक लगाकर सम्मानित किया गया

Advertisements

इसके पश्चात प्राचार्या महोदया डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने बच्चों को आशीर्वचन दिया आपने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस बैच लगाकर प्राचार्या महोदया एवं डॉ संजीव प्रमाणिक सर का स्वागत किया गया तथा छत्तीसगढ़ महतारी का फोटो फ्रेम स्मृति चिन्ह के रूप में प्राचार्या महोदया को दिया गया कार्यक्रम का संचालन लिकेश जंघेल एवं सैफ अली द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा बी.ए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *