यामीन विकट
फ़र्ज़ी रिश्तेदार ने खुद को बीमार बताकर खाते में डलवा लिए 20 हज़ार रुपये, ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
नगर के वार्ड नं 7 निवासी राजा अंसारी पुत्र मोहम्मद इमरान ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को रिश्तेदार बताया और कहा कि वह इस वक्त हॉस्पिटल में है। रिश्तेदार ने कहा कि उसे 20 हज़ार की अर्जेंट ज़रूरत है। पीड़ित का कहना है कि उसने तुरंत उक्त व्यक्ति के बताए नम्बर पर 20 हज़ार रुपये डलवा दिए। पैसा डलवाने के बाद पीड़ित ने अपने अन्य रिश्तेदारों से बात की तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।