यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : थाना डिलारी क्षेत्र की चौकी जलालपुर क्षेत्र के गांव सुमाल खेड़ा में बीती रात 2 अलग अलग किसानों की दो कीमती भैंस चोरी होने से परिवार में हड़कंप मच गया। बताते चले की गांव के ही किसान इशहाक और असलम की भैंस चोरी हो गई किसान असलम ने बताया कि उसने रात को लगभग एक बजे के बाद देखा कि भैंस नहीं है और में गेट का दरवाजा खुला है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/bike-rider-injured-in-collision-with-unknown-vehicle/
किसान ने रात के समय अपने परिजनों के साथ भैस को इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन भैंस नहीं मिली वहीं दूसरी ओर इश्हाक ने जानकारी देते हुए बताया उसकी भैंस को भी रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीड़ित किसानों ने बताया कि हमने भैंस ब्याज पर पैसे लेकर 80 हजार रुपए की खरीदी थी जिसका दूध बेचकर परिवार की गुजर बसर कर रहे थे लेकिन अब भैंस चोरी होने के कारण भारी संकट का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने आगे बताया कि दोनो भैंस दूध दे रही थी। किसानों का परिवार अब गहरे सदमे में है। किसानों ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया आपको बताते चले की पिछले सप्ताह भी गांव के ही किसानों के पंपिंग इंजन सेट चोरी हो गए थे जिसका अभी तक पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार गांव तुमडिया कला में एक किसान की तीन भैंस 3 दिन पहले चोरी हो गई थी। किसान ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन भैंस नहीं मिली जिसमें भैंस स्वामी ने गांव के ही एक आरोपी को पहचान लिया था पीड़ित द्वारा आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई थी पुलिस द्वारा आरोपी के यंहा दबिश भी दी गई थी लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा था। बाद में गांव के ही कुछ लोगों ने भैंस स्वामी और आरोपी के बीच एक लाख तीस हजार में फैसला करा दिया। यंहा पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय संदिग्ध कार्यप्रणाली अपनाते हुए चोरी जैसे गंभीर मामले में फ़ैसलानामा जमा कर लिया। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। बीती रात हुई भैसों की चोरी के मामले में पीड़ित किसानों ने डिलारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । अब देखना यह होगा कि पुलिस इन अज्ञात चोरों को पकड़कर कार्रवाई करती है या यूं ही क्षेत्र में लगातार चोरियां होती रहेंगी।