बाल दिवस के रूप में मनाया गया पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  मंगलवार को किसान नेता प्रीतम सिंह ने छात्रों को कलम भेंटकर पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मना कर उत्साह वर्धन किया।

 

Advertisements

इस दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू की शिक्षा ,आजादी के लिए संघर्षों तथा जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महान व्यक्तित्व स्वतंत्रता भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने लेकिन एक आदर्श शिक्षक के रूप में भी सुशोभित हुए और उनकी इच्छा थी कि उनका जन्मदिन प्रतिवर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाए।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/a-youth-riding-a-bike-ran-away-after-snatching-a-students-mobile-phone-in-broad-daylight/

इनका जन्म 14 नंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। इस मौके पर छात्राओं और छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय को जाने वाली सड़क के उन्हें निर्माण की भी मांग की सरकार से की। क्षतिग्रस्त सड़क के लिए धनराशि आवंटित हो गई है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है इससे छात्रों में आक्रोश है।इस दौरान रक्षित चौहान, तुषार, अंश, शिवम, कश्यप सुमित कुमार, हर्ष, ध्यांशु, अभिलाष कुमार, प्रगति पाल, शिवानी, नेहा, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment