यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पेट्रोल पंपों पर घटतौली के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पीड़ित व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नगर के एक पट्रोल पम्प पर सेल्समैन ने एक बाइक सवार को अस्सी रुपये का पेट्रोल दिया। शक होने पर बाइक स्वामी ने पेट्रोल पंप के सेल्समेन से इसकी शिकायत की और जब बाइक से पेट्रोल निकाल कर उसकी नापतौल की गई तो महज 60 रुपये का ही पेट्रोल डाला हुआ पाया गया। मतलब 80 रुपये में 60 रुपयों का ही पेट्रोल ग्राहक को दिया गया है अब आप हिसाब लगाए कि सुबह से शाम तक ये लोग कितनो को इसी तरह चूना लगा रहे हैं।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/complaint-made-to-the-police-about-bike-theft/
वीडियो में साफ तौर पर नज़र आ रहा है कि ग्राहक के विरोध के बाद दूसरा सेल्समैन कह रहा है कि दो सौ एम एल पेट्रोल और दे दो यानी इस ग्राहक ने चेक कर लिया तो ठीक वर्ना बेरोकटोक बेईमानी जारी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग तरह तरह के कमेंट्स कर पेट्रोल पंप पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। सम्बंधित अधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेकर गुप्त रूप से इन सभी पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण करने चाहिए ताकि लोग दिन दहाड़े की जा रही इस बेईमानी का शिकार होने से बच सकें।