लावारिस वाहनों की होनी थी नीलामी, नीलामी हुई स्थगित
अज़हर मलिक
बाजपुर कोतवाली में लावारिस वाहनों की होने वाली नीलामी तकनीकी कारणों के चलते स्थगित हो गई। नीलामी प्रक्रिया के स्थगित होने से कोतवाली में पहुंचे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बता दें कि बाजपुर कोतवाली में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जानी थी। जिसमें 32 वाहनों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया था, लेकिन कोतवाली में होने वाली नीलामी प्रक्रिया तकनीकी कारणों के चलते स्थगित हो गई। नीलामी प्रक्रिया के स्थगित होने से कोतवाली में नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने आए लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते नीलामी प्रक्रिया को स्थगित किया गया है और जल्द ही वाहनों की नीलामी की सूचना जारी कर नीलामी कराई जाएगी।
भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ बाजपुर