यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उधोगपति घराने में चल रहे विवाद में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने पर पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत एस एस पी तथा डी एम को शिकायती पत्र भेजकर की है।
नगर के एक उधोगपति परिवार की महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर शिकायत की है कि वह अपनी विधवा और बूढ़ी सास तथा पति व एक पुत्र के साथ अपने घर के एक हिस्से में रहती है। दूसरे हिस्से में उसके चचिया ससुर अपने परिवार के साथ रहते हैं। शिकायत में कहा गया है कि उक्त लोग अक्सर उनके साथ झगड़े करते रहते हैं और अपनी सुरक्षा को देखते हुए हमने अपने घर में सी सी टीवी कैमरे लगा रखे हैं।
आरोप है कि इस सबके बावजूद उक्त लोग अक्सर उनके साथ झगड़े करते रहते हैं। पीड़िता का कहना है कि बीती 3 नवम्बर को वह अपने हिस्से में रँगाई व पुताई का काम करवा रही थी तभी दूसरे पक्ष ने उसके व उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकी दी कि अपना हिस्सा हमे बेचकर यंहा से निकल जाओ वर्ना जान से मार देंगे। पीड़िता का ये भी आरोप है
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/only-those-who-love-find-god/
कि इस दौरान उसके ऊपर गलत नियत से हाथ भी चलाया गया जिससे उसे बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई। पीड़िता का कहना है कि इस दौरान वह घर से निकलने का प्रयास कर रहे थे तो उक्त लोगों ने उन्हें वंही घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता ने 112 पर घटना की सूचना दी जिसपर पुलिस मौके पर पँहुच गई थी। इस मामले में पीड़िता द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंपी गई थी लेकिन पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने संदिग्ध कार्यप्रणाली अपनाते हुए उसकी तहरीर पर 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई है।