यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सपा विधायक के आवास पर भारत के पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक, धरतीपुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बुधवार को सपा विधायक नवाब जान खां ने नम आंखों से श्रद्धेय नेता जी स्व मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और आवास पर आएं सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा गरीब, नौजवानों और किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/farmers-ran-away-from-the-spot-after-seeing-leopard-pair/
और कभी भी अपने राजनीतिक जीवन में किसी भी समाज के साथ भेदभाव नही किया और हमेशा सर्व समाज के लिए संघर्ष करने का काम किया। सपा विधायक ने कहा कि हम हमेशा श्रद्धेय नेता जी के बताए हुए रास्ते पर आगे की और बढ़ते हुए हमेशा गरीब, नौजवान, किसान के लिए संघर्ष करते रहेंगे और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर अनेक समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।