दिल्ली शराब घोटाले में ED की देश भर में 30 जगहों पर रेड, मनीष सिसोदिया का रिएक्शन
दिल्ली शराब घोटाले के विवाद में अब ईडी की एंट्री हो गई है। मंगलवार को ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर रेड कर रही है। दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद और मुंबई समेत कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है तो वहीं कई राज्यों में अभी भी जांच एजेंसियों की रेड की कार्यवाई जारी है।
सिसोदिया ने दागे बीजेपी पर सवाल
बीजेपी ने दिल्ली में आप सरकार के खिलाफ नई आबकारी नीति के को लेकर मोर्चा खोल दिया है। जहां एक तरफ भाजपा ने सोमवार को आप का स्टींग ऑपरेशन जारी कर आप पर कई सवाल खड़ें किए थे तो वहीं अब सीबीआई के बाद ईडी की रेड ने आप पार्टी का जीना मुहाल कर दिया है। उधर शराब घोटाले मामले में देशभर में चल रही ईडी की रेड को लेकर दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है। सिसोदिया ने बीेजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि न सीबीआई की रेड में कुछ मिला था और न ही ईडी की छापेमारी में कुछ मिलेगा।