यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मेरठ से आई नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्यवाही, ठाकुरद्वारा में पकड़े गए 50 किलो गांजे के साथ चार मादक पदार्थों के तस्कर , सीओ के निर्देशन में हुई कार्यवाही
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/campaign-launched-for-sale-of-halal-products-in-the-city/
उत्तर प्रदेश नारकोटिक्स मेरठ इकाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि ठाकुरद्वारा के गांव रतूपुरा तिराहा से कुछ नशीले पदार्थों के सौदागर नशीले पदार्थ की बड़ी खेप उत्तराखंड से प्रदेश की सीमा में लाने वाले हैं। सूचना मिलते ही मेरठ थाना एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सब इंस्पेक्टर आरिफ त्यागी टीम के साथ ठाकुरद्वारा पहुच गए और सीओ राजेश कुमार तिवारी को सूचना से अवगत कराते हुए थाना ठाकुरद्वारा में अपनी आमद दर्ज कराई और कोतवाली पुलिस फोर्स व सीओ राजेश कुमार तिवारी के साथ स्योहारा ठाकुरद्वारा मार्ग पर अपना जाल बिछा दिया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-accused-arrested-for-making-video-after-rape/
रात पौने 12 बजे एक वाहन आता नजर आया जिसे रोककर जब पीछे डिग्गी में तलाशी ली गई। पुलिस को डिग्गी में रखा 50 किलो गांजा मिला जिसे कब्जे में लेते हुए पुलिस ने चारों मादक पदार्थों के तस्करों बिजनोर के अफजलगढ़ कासमपुर गढ़ी निवासी 27 वर्षीय रोहित चौहान उर्फ जॉनी ठाकुरद्वारा के गांव रतूपुरा निवासी 45 वर्षीय महिपाल और इसी गांव के 23 वर्षीय आकाश सैनी के साथ जिला बिजनोर के अफजलगढ़ कासम पुर निवासी 34 वर्षीय हेमराज को गिरफ्तार कर लिया है ।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-accused-arrested-for-making-video-after-rape/
सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार तिवारी ने बताया मेरठ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को यह सूचना मिली थी। जिसमें थाना ठाकुरद्वारा पुलिस भी शामिल रही और चारों मादक पदार्थ तस्करों को 50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन चारों मादक पदार्थ तस्करों से अलग अलग तरीके से पूछताछ की जा रही हैं । वह इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहा से लेकर आ रहे हैं और अब कहा कहा इनके द्वारा इस गांजे को सप्लाई किया जाना है। सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार तिवारी ने बताया पूछताछ में इनके अन्य और साथियों के नाम का पता चला है । जिनकी तलाश में टीमों को रवाना कर दिया गया है। इनके कब्जे से एक ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद की गई हैं। जिससे यह लोग बोरों में भरकर गांजा सप्लाई किया करते थे।