30 नवम्बर तक बिना शर्त महिला जज के कोर्ट मे हाज़िर होकर माफी मांगे सी ओ, जिनके सामने दिखाई गई थी हेकड़ी

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : प्रयागराज हाई कोर्ट ने सी ओ ठाकुरद्वारा को आदेश दिया है कि 30 नवम्बर तक महिला जज की कोर्ट में पेश होकर बिना शर्त माफी मांग लें सी ओ ।

 

Advertisements

 

ये है पूरा मामला,दरअसल बीती 24 जुलाई को सी ओ ठाकुरद्वारा राजेश तिवारी दलित उत्पीड़न मामले में अदालत में पीड़िता का कलमबद्व बयान दर्ज कराने पँहुचे थे। वँहा महिला जज ने सी ओ ठाकुरद्वारा से जांच अधिकारी का नाम पूछा था जिसपर सी ओ ने एटिट्यूड दिखाते हुए कहा था कि मैं सी ओ ठाकुरद्वारा हूं नाम रिकॉर्ड में पढ़ लो इस बात पर अदालत ने ऐतराज जताया तो सी ओ ने व्यंग्यात्मक ढंग से नाम बतायां और एक झटके के साथ वँहा से निकल गए थे।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/accused-of-blackmailing-landlady-by-making-rape-video-arrested/

महिला जज ने सी ओ के इस रवैय्ये की शिकायत मुरादाबाद सी जे एम तथा जिला जज से की थी।इसके बाद जिला जज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सी ओ को तलब कर पूरे मामले की जानकारी हाईकोर्ट को दे दी थी।हाईकोर्ट ने स्वतः मामले का संज्ञान लिया ।इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा,व न्यायमूर्ति एस ए एच रिज़वी की खंडपीठ ने आरोपी सी ओ के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया था। हाल ही में सी ओ ने हाईकोर्ट में सफाई पेश की और अदालत की तौहीन के लिए माफी की गुहार लगायी।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/4-accused-arrested-with-50-kg-ganja-tractor-trolley-also-seized/

 

खंड पीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साफ तौर पर आदेश दिया कि सी ओ को महिला जज की कोर्ट में पेश होकर माफी मांगनी होगी जंहा उन्होंने हेकड़ी दिखाई थी।इस मामले की सुनवाई 30 नवंबर तक स्थगित करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सी ओ ठाकुरद्वारा को महिला जज की अदालत में पेश होकर माफी मांगने की मोहलत दी है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *