यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विद्युत बिलों में लाखों की छूट कराने का झांसा देकर विद्युत विभाग के
बाबू ने कई उपभोक्ताओं से लाखों रूपए की ठगी कर ली है। इस प्रकरण में एक अमीन की भूमिका भी बेहद गंभीर बताई गई है। मामला संपूर्ण समाधान दिवस में छाया रहा। जिसपर कोवताली प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए गए है। जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला मछली बाजार निवासी कासिम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र दिया।
जिसमें कहा है कि उसके पास करीब पांच लाख रूपए का बिजली का चालान आया था। वह एक्शियन मुरादाबाद के कार्यालय में अपना चालान जमा करने के लिए गया था। वहां पहले से बैठक एक बाबू ने उससे उसका बिल मात्र 75 हजार रूपए में फाइनल कराने का आश्वासन दिया। जिसपर उसने उसको 75 हजार रूपए दे दिए। लेकिन 25 नवंबर को उसके घर पर बिजली विभाग का नोटिस आया। जिसपर उसने बाबू से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोप है कि उसको धमकी देकर भगा दिया।
उधर नगर के शाने आलम व राशिद आदि ने भी संपूर्ण समाधान दिवस में इसी तरह से हजारो रुपए ठगी का आरोप लगाते हुए बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।