विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल की खूबसूरती मे लगे चार चांद बार्सू मे नौकायन का उद्घाटन
विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल जहां की मखमली घास की चादर का दीदार करने के लिए बारों महिनों पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्राम बार्सु मे झील एवं नौकायन का विधिवत उद्घाटन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा किया गया
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने झील एवं नौकायन की इस योजना को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह पर्यटक प्रेमियों को आकर्षित करेगा एवं स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा वही ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने वासियों,देश,प्रदेश वासियों से अनुरोध किया कि ग्राम सभा बार्सु में आकर झील एवं नौकायन का आनंद लें साथ ही हिमालय पर्वत का भी दर्शन करें ।
