यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर में मतदाताओं को जागरूकता का सन्देश देने हेतु मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान एवं मतदाता विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने पात्र व्यक्तियों के अधिक से अधिक मत बनवाने एवं मतदान करने के लिए जनमानस को जागरूक करने की शपथ दिलाई।
प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं ने क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता हसीन खान के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मानसी प्रथम शिक्षा द्वितीय एवं प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेताओं को राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने पुरस्कृत किया।
पुष्पा कुमारी निर्वेश कुमारी सलोनी चंचल शर्मा सलौनी यादव कुमारी पूनम कुमारी शशि वाला कुमारी मधु कुमारी ज्योति कुमारी मनीषा कुमारी संजना धर्मवीर सिंह रघुवीर सिंह जयपाल सिंह पंकज कुमार हसीन खान प्रमोद कुमार अभय सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।