यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तीन अलग अलग दुर्घटनाओं में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलो में से तीन को गम्भीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया गया है।
बुधवार को एक के बाद एक तीन सड़क हादसे में कुल 5 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम ईसा पुर निवासी हिमांशु 18 पुत्र टीकाराम अपनी बाइक से ग्राम पाइंदा पुर किसी काम से बिजली घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में हिमांशु गम्भीर रूप से घायल हो गया। उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला चांद मस्ज़िद निवासी उवेश 18 पुत्र हनीफ, मोहम्मद अफज़ल19 पुत्र शमशुद्दीन, तथा सेफीन18 पुत्र नफीस आज़ाद तीनो एक बाइक पर सवार होकर ठाकुरद्वारा आ रहे थे। इसी बीच ग्राम फैजुल्लागंज के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। उधर जसपुर निवासी आशाराम 50 पुत्र प्रेम सिंह अपने पुत्र राजीव के साथ बाइक से कंही जा रहे थे। इसी दौरान नगर के रतुपुरा मोड़ पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे आशाराम को गम्भीर चोटे आयी। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://youtu.be/eBxBPP0LXjg?si=hA2dtPUVnEmUPbPy