Advertisements
यशराज आनंद
देहरादून : प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बीते लंबे समय से कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है,जिसके चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,ऐसे में विभाग के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द तमाम ऐसे अस्पतालों में कर्मचारियों की भरपाई करना है जहां पर बीते लंबे समय से वार्ड वाय और स्टाफ नर्शों जैसे कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं,
Advertisements
हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक बिनीता शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि जहां-जहां अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी चल रही हैं ऐसे अस्पतालों में खाली पड़े पदों को जल्द भर जाए ताकि मरीजों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े,हालांकि यह कहना मुश्किल है कि कब तक खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
Advertisements