यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कमालपुरी ढकिया मार्ग पर शादी समारोह से लौटते युवक की बाइक नहर में गिर गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे चिंताजनक हालत में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा नाहर वाला में शादी समारोह से शुक्रवार की देर रात लौटते समय इसी थाना क्षेत्र के गांव सुंदर नगर भूत खेड़ा निवासी शिवकुमार 25 पुत्र चमन सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी थी। इस दुर्घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
सूचना मिलने पर घायल को 108 एंबुलेंस से चिंताजनक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मुरादाबाद के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है।