यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 5 दिन के भीतर अलग अलग दो पेट्रोल पंपों से अज्ञात कार सवार डीज़ल भरवाकर बिना पैसे दिए फरार हो गए हैं। इन दोनों मामलों में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी गयी है लेकिन पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।इन घटनाओं से पेट्रोल पंप स्वामियों में दहशत का माहौल है।
बीती रात लगभग 9 बजे नगर के स्योहारा रोड स्थित अनन्या पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा पेट्रोल पंप को बंद किया जा रहा था तभी एक आल्टो कार वँहा आकर रुकी और उसने कार की डिग्गी खोलकर उसमे रखी केन में डीज़ल देने के लिए कहा। सेल्समैन ने डिग्गी में रखी केन में 9 हज़ार 952 रुपये का डीजल भर दिया। सेल्समैन ने पैसा देने के लिए कहा तो कार सवार बदमाश ने गाड़ी में से पैसा देने की बात कही और गाड़ी में बैठकर गाड़ी स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान सेल्समैन भी गाड़ी के पीछे भागा लेकिन उसने गाड़ी नही रोकी तब सेल्समैन ने बाइक से गाड़ी का पीछा किया लेकिन तबतक बदमाश फरार हो गया था। ऐसी ही एक अन्य घटना नगर के तिकोनिया स्थित पेट्रोल पंप पर 5 दिन पूर्व हुई है यंहा भी कार की डिग्गी में रखी केन में लगभग दस हजार रुपये का डीजल लिया गया और फिर कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गया था।इस घटना की तहरीर भी कोतवाली पुलिस को दी गई थी।
दोनो ही मामलों के बाद पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर जाकर सी सी टी वी फुटेज को खंगाला है लेकिन अभीतक कोई सफलता नही मिली है। इन घटनाओं के बाद पेट्रोल पंप स्वामियों में अज्ञात बदमाशों का ख़ौफ़ छाया हुआ है।
व्यापारी नेता संजीव सिंघल ने बताया है कि इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी से बात की है। उन्होंने कहा कि बदमाशों का कोई गिरोह है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है पुलिस को गंभीरता से इस मामले में कार्यवाही करने की ज़रुरत है।