यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिलारी में जिला नाभिक टीम के रामानंद बाजपेई ने उपस्थित आशा एवं पुरुष कार्यकर्ता को कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की ट्रेनिंग दी गई जिसमे बताया गया कि 21दिसम्बर से 4 जनवरी तक 14 दिवसीय घर घर कुष्ठ रोगी खोजे जायेंगे। टीमो की ट्रेनिंग चिकित्सा इंचार्ज डा. संदीप की अध्यक्षता में हुई, उन्होंने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 282टीमें घर घर जाकर कुष्ठ रोगी खोजेगी।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/vijay-diwas-celebrated-grandly-in-rlm-inter-college/
एनएमए मोहम्मद दीन ने बताया कि शरीर पर हल्के या गहरे रंग का दाग जिसमें खुजली ना आती हो सुन्न रहता हो कान पर गांठें हो कुष्ठ रोग के लक्षण हैं अपने क्षेत्र की टीम से सम्पर्क कर चिकित्सालय में जांच कराएं। इस दौरान बीपीएम शोएब खान, एवं बीसीपीएम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।