यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को ग्राम रामुवाला गनेश स्थित लक्ष्य फार्म पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला मंत्री भानु प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को नमो एप डाउनलोड करना है।
तथा प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने अतिरिक्त 100, 100 कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड करवाना है। नमो ऐप डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर 1800 209 0 920 पर पर मिस कॉल करना है प्रत्येक शक्ति केंद्र प्रभारी तथा बूथकेंद्र अध्यक्ष को भी नमो ऐप डाउनलोड करने की जिम्मेदारी दी गई। आगामी दिनों में बैठक बूथकेंद्र पर आयोजित की जाएगी। आगामी 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में सुशासन दिवस मनाएगी 26 दिसंबर को सिखों के स्वामी गुरु की जयंती पर प्रभात फेरिया का आयोजन किया जाएगा।जबकि आगामी 4 जनवरी 2024 से विधानसभा क्षेत्र ठाकुरद्वारा में भारत विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए प्रत्येक ग्राम में भारतीय जनता पार्टी के प्रवासी कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई है।
बैठक को नगर मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान ने भी संबोधित किया। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य दिनेश कुमार प्रजापति, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, नागेंद्र लांबा ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद चौहान एडवोकेट, शिवेंद्रगुप्ता, उदयवीर सिंह, पवन पुष्पद, भूपेंद्र सिंह, इकराम कुरैशी, रेखा रानी चौहान, शशि बाला,धर्मेंद्र कुमार, लेखराज सिंह प्रधान, मनीष कुमार, दिनेश कुमार सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।