यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 21 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरद्वारा में पीएमडब्ल्यू एवं बीसीपीएम के द्वारा सुपरवाइजर को ट्रैनिंग दी गई। जिसकी अध्यक्षता एच ईओ प्रमोद कुमार सिंह ने की। ट्रैनिंग में सुपरवाइजर को सुपरविजन के बारे में बताया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल सैनी ने बताया कि कल से क्षेत्र में 273 टीमें घर घर जाकर कुष्ठ रोगी की खोज करेंगी। आम जन से अपील की जाती है कि अगर किसी के शरीर पर ऐसा दाग हो जिसमें खुजली ना आती हो, सुन्न रहता हो कान पर गांठें हो तो अपने क्षेत्र की टीम को जरूर बताएं, कुष्ठ हो सकता है। कुष्ठ का ईलाज सरकारी अस्पताल में एमडीटी द्वारा निशुल्क किया जाता है ।