यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छात्र के साथ बेवजह मारपीट करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध एन सी आर दर्ज की है।
शुक्रवार को नगर के एल आर एम लाइब्रेरी पर पढ़ने गए छात्र सागर पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह रोज़ की तरह लाइब्रेरी पर पढ़ने गया था।
इसी दौरान वरुण कुमार ,पंकज व बॉबी तथा एक अज्ञात ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारो आरोपियों के विरुद्ध एन सी आर दर्ज की है।