यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो दिन पहले चोरी हुई 4 भेस व एक कटिया बरामद करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/sp-leader-furkan-siddiqui-becomes-general-secretary/
दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी वेदप्रकाश पुत्र राजपाल सिंह आदि के घर में बंधी 4 भेस व एक कटिया चोरी हो गई थी। घटना की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने24 घण्टे के अंदर ही चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी मोहम्मद अमन पुत्र अतीक अहमद निवासी पाँयती कला डिडौली जनपद अमरोहा को चोरी की भैसों व एक पिकअप गाड़ी तथा एक अवेध तमंचे सहित गिरफ्तार किया है जबकि इसके दो अन्य साथी फरार हो गए हैं।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-accused-arrested-with-20-liters-of-illegal-liquor/
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में भागे हुए आरोपियों के नाम साबिर उर्फ मुल्ला पुत्र अफसर निवासी खैय्या खादर थाना भोजपुर तथा इकरार उर्फ भूरा पुत्र वाहिद अली सिडलउ नज़र पुर थाना भोजपुर बताए हैं। पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।