यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोगर में कीमती सरकारी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले पांच भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के रामपुर घोघर निवासी दिनेश कुमार पुत्र पूरन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है कि कोतवाली क्षेत्र के रामपुर घोगर में ग्राम समाज की लाखों रुपए की जमीन पर फर्जी कागजों के आधार पर गाटा संख्या 65/7 रकबा 0.235 हेक्टर पर सुरजन नगर निवासी लाखन सिंह पुत्र छुट्टन और कनकपुर पीपली निवासी धर्मेंद्र कुमार भारती पुत्र खान चंद ड्राइवर ने राजस्व अभिलेखों में प्रेमवती पत्नी लाखन सिंह निवासी सुरजन नगर का नाम दर्ज करा दिया था।
प्रेमवती की मृत्यु हो जाने पर उसके पुत्रों इंद्रजीत हिरदेश सहदेव सारथी पुत्रगण लखन सिंह के नाम विरासत दर्ज कर दी गई। उपजिलाधिकारी ने 26 अक्टूबर को आदेश जारी कर फर्जी नाम को निरस्त कर बंजर भूमि दर्ज कर दी। कोतवाली पुलिस ने लाखन सिंह पुत्र छुट्टन सिंह, उसके पुत्रों हृदेश, सहदेव सारथी, इंद्रजीत और धर्मेंद्र कुमार भारती के खिलाफ़ संपत्ति नुकसान अधिनियम और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।