यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो कारो की भिड़ंत में दम्पत्ति व उनका मासूम पुत्र घायल हो गया घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा से एक घायल को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
बीती रात 11बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेरमपुर निवासी सचिन विश्नोई (38)पुत्र विजेंद्र सिंह अपनी पत्नी प्रीती (30) व 5 वर्षीय पुत्र कार्तिक के साथ अपनी कार से जसपुर से ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रहा था।इसी दौरान ग्राम तरफ दलपत के निकट उसकी कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार दम्पत्ति व उनका बच्चा घायल हो गए।
घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सकों ने सचिन की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।उधर दूसरी कार में सवार घायलों को अज्ञात स्थान पर उपचार के लिए ले जाया गया है।