यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खेत में खड़े लगभग तीन लाख रुपये के पेड़ काटने की शिकायत उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की गई है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम पाइंदा पुर निवासी सुनील कुमार पुत्र जयवंश सिंह ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसके खेत गाटा संख्या 167 में लिप्टिस के पेड़ खड़े थे।आरोप है बीती 18 दिसम्बर की रात उक्त पेड़ो को गांव के ही कुछ लोगो ने ग्राम मलकपुर निवासी ठेकेदारों के साथ मिलकर काट लिया है।
पीड़ित ने काटे गए पेड़ो की कीमत तीन लाख रुपये बताते हुए आरोपियों से उसके पेड़ो की कीमत उसे दिलाये जाने की मांग की है।