यामीन विकट
मंगलवार को लघु उद्योग व्यापार मंडल का 19वां वार्षिक अधिवेशन गुलजारीमल की धर्मशाला मुरादाबाद में मनाया गया। अधिवेशन में जिले भर के सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्षअरुण गोयल ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रदीप गोयल एडवोकेट ने पत्रिका का विमोचन किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुरादाबाद जिले के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ने सभी व्यापारियों व पदाधिकारीयों में की नई ऊर्जा का संचार किया और सभी को सम्मानित किया तथा सभी की समस्याओं को सुना तथा तुरंत निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आए पूरे जिले के पदाधिकारी गण व व्यापारी बंधुओ को सम्मानित कर लघु उद्योग व्यापार मंडल से भारी मात्रा में नई सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारी व रामपुर जिले क़े जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।