रामविलास यादव की पत्नी की बढ़ सकती है मुश्किलें, हो सकती है भगोड़ा घोषित
अज़हर मलिक
बीतें दिनों आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी पर अब जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है। विजिलेंस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि रामविलास यादव की पत्नी को भगोड़ा घोषित किया जा सकता है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। खबरें है कि रामविलास यादव की पत्नी को हाजिर होने के लिए कई बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन अब तक वह विजिलेंस के सामने पेश नहीं हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि उनकी पत्नी भगोड़ा घोषित हो सकती है। बता दें कि रामविलास यादव की पत्नी को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इससे पहले यादव के बयान दर्ज करने के बाद विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और यादव के खिलाफ विजिलेंस 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जिसके बाद अब उनकी पत्नी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।