यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शंखनाद शिशु बाल संचालन कार्यक्रम का आयोजन कर नगर में पथ संचलन यात्रा निकाली गई।
रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई द्वारा शंखनाद शिशु बाल पथ संचलन कार्यक्रम का शुभारम्भ जयपाल जी विभाग कार्यकारणी सदस्य व सुनील पुठिया जी मा० सहसंघ चालक द्वारा किया गया।पथ संचलन रामलीला मैदान से शुरू होकर बड़ा बाजार,से कोतवाली होते हुए बाज़ार गंज मे राधेश्याम हलवाई की गली से शिव मंदिर, बाल्मीकि बस्ती, जाटवान बस्ती,शिव दुर्गा मंदिर से चुंगी छह राहा पर वापस पंहुचा जंहा पथ संचलन का समापन हुआ।इस दौरान रास्ते में अनेक स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/sdm-deoband-mediating-for-settlement-of-border-dispute/
इस दौरान कार्यक्रम में नागेंद्र नगर कार्यवाह , दीपक, मुदितकुमार , सुनील मिश्रा, पवन कुमार, मुकुल कुमार, तरुष अग्रवाल, जयवीर सिंह, दलजीत सिंह , वंश जी, राजवीर , अर्जुन जी, पंकज जी, आदित्य जी, श्रीष , गिरिजेश , रिकान्त आदि सेकड़ो संघ परिवार के सदस्य मौजूद रहे। जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ