ठाकुरद्वारा के दो शातिर चोर माल सहित काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े

Advertisements

ठाकुरद्वारा के दो शातिर चोर माल सहित काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : उत्तराखंड के काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने दो चोरी के मामलों को खुलासा करने में सफलता हासिल करते हुए ठाकुरद्वारा निवासी दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया है।

 

Advertisements

बीती 26 दिसंबर 2023 की रात्रि काशीपुर के मोहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी रंजीत सिंह पुत्र श्री राम के घर से अज्ञात चोरों ने उस समय चोरी कर ली थी जब वह ससुराल गया हुआ था। चोर उसके घर के ताले तोड़कर जेवरात, एलसीडी आदि चोरी ले गये थे। वहीं एक अन्य मामले में पशुपति विहार निवासी हरिश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर कह कि था कि बीती 26 दिसंबर की रात्रि अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर घर से स्कूटी व बर्तन चोरी कर ले गये हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को दोनों चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि चोरी की घटनाओं के लिए गठित पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व मे घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने तथा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना ठाकुरद्वारा की नई बस्ती मुण्डो निवासी शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र भूरा उर्फ इकबाल व आसिफ पुत्र मौ- हुसैन को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चांदी का एक कमरबन्द, चैन सहित मंगल सूत्र, दो हाथफूल, 5-5 अंगूठी, एक कमर गुच्छा, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, एक मंगलसूत्र का पैंडल, एलईडी व स्कूटी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का सुसंगत धाराओं में चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/accused-of-murdering-step-daughter-under-the-influence-of-alcohol-arrested/

 

पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण कोश्यारी, पैगा चौकी इंचार्ज एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई सोमवीर सिंह, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, गिरीश विद्यार्थी, दीपक प्रसाद, सुरेन्द्र काम्बोज, एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, पीआरडी जवान अनिल कुमार व एसपीओ अमिताभ सिजवाली रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *