नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने नगर के अलग अलग हिस्सों में अतिक्रमण हटाते हुए सड़क पर रखा सामान जब्त किया है। इस दौरान अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा रहा।
सोमवार को नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका गेट,तहसील गेट, सरकारी अस्पताल रोड, बाबू रामपाल सिंह द्वार,स्योहारा रोड, पुराना एस डी एम कोर्ट रोड, कमालपुरी चौराहा,आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने का कार्य करते हुए कई अतिक्रमण कारियों का सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया गया।
जिससे अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अतिक्रमण हटाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा और किसी भी अतिक्रमण कारी द्वारा पुनः अतिक्रमण किये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इस मौके पर चंचल कुमार, सफाई नायक राकेश हमराही, आकेश कुमार, रियासत हुसैन, विजेंद्र,शक्ति, देवेंद्र नागपाल, अकील अहमद आदि मौजूद रहे।
https://fb.watch/poV8YyPJWZ/?mibextid=Nif5oz